बूथों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की रहेगी ड्यूटी

जागरण संवाददाता, सेवराई (गाजीपुर) : जिलाधिकारी के निर्देश पर महिला मतदाता के पहचान हेतु भदौरा विकास

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 07:00 PM (IST)
बूथों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की रहेगी ड्यूटी
बूथों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की रहेगी ड्यूटी

जागरण संवाददाता, सेवराई (गाजीपुर) : जिलाधिकारी के निर्देश पर महिला मतदाता के पहचान हेतु भदौरा विकासखंड के बाल विकास परियोजना विभाग के 172 आगंनबाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को संबंधित बूथ पर मतदान के दिन ड्यूटी लगाये जाने के संबंध में जानकारी दी गई। ब्लाक मुख्यालय के बाल विकास पुष्टाहार विभाग कार्यालय पर मुख्य बाल विकास अधिकारी भदौरा दिलीप ¨सह ने कहा कि ब्लाक अंतर्गत सभी बूथों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिससे अंतिम चरण के चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके।

चुनाव के दिन घूंघट और बुर्का में आने वाली महिलाओं की पहचान को लेकर आम तौर पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस बार के विधानसभा चुनाव में ऐसी दिक्कतें ना हो इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने जनपद के सभी विकास खंड मुख्यालय के बाल विकास पुष्टाहार विभाग को आदेश जारी कर अपने क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किया है। मकसद यह कि महिला मतदाताओं को पहचान कर फर्जी मतदान के साथ साथ उससे होने वाले विवाद को रोका जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी