चोरी की बाइकों संग चार चढ़े पुलिस के हत्थे

जासं दिलदारनगर (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के अमौरा गांव के तिराहे के पास शुक्रवार की रात पुलिस टीम ने चार चोरों को चोरी की बाइकों के साथ धर-दबोचा। साथ ही तलाशी लेने पर उनके पास से 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ। पूछताछ के बाद आरोपितों का चालान कर जेल भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 05:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 05:28 PM (IST)
चोरी की बाइकों संग चार चढ़े पुलिस के हत्थे
चोरी की बाइकों संग चार चढ़े पुलिस के हत्थे

जासं, दिलदारनगर (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के अमौरा गांव के तिराहे के पास शुक्रवार की रात पुलिस टीम ने चार चोरों को चोरी की बाइकों के साथ धर-दबोचा। साथ ही तलाशी लेने पर उनके पास से 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ। पूछताछ के बाद आरोपितों का चालान कर जेल भेज दिया गया।

थाना निरीक्षक जयश्याम शुक्ला ने बताया कि देर शाम पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली की धनाढ़ी गांव से चोरी की चार बाइक लेकर बिहार बेचने जा रहे हैं। सक्रिय हुई पुलिस टीम ने घेराबंदी करके सभी को अमौरा गांव के पास से धर दबोचा। तलाशी लेने के पास 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम धनाड़ी गांव निवासी राहुल यादव व सोनू सिंह कुशवाहा बताया। इनका चालान कर जेल भेज दिया गया। जबकि दो नाबालिग चोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया।

chat bot
आपका साथी