रूट मार्च निकाल पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को जमानियां मुहम्मदाबाद जखनियां तहसील में एसडीएम सीओ ने स्थानीय पुलिस व अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ रूट मार्च किया। गांव-गांव में मार्च कर सभी को भरोसा दिलाते हुए भयमुक्त माहौल में मतदान करने का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 06:34 PM (IST)
रूट मार्च निकाल पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा
रूट मार्च निकाल पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को जमानियां, मुहम्मदाबाद, जखनियां तहसील में एसडीएम, सीओ ने स्थानीय पुलिस व अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ रूट मार्च किया। गांव-गांव में मार्च कर सभी को भरोसा दिलाते हुए भयमुक्त माहौल में मतदान करने का आह्वान किया।

जमानियां : एसडीएम भारत भार्गव व क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने पैरा मिलिट्री व सर्किल के छह थानों की पुलिस संग स्टेशन व कस्बा बाजार सहित हरपुर गांव में रूट मार्च निकाला। कस्बा बाजार व हरपुर का भ्रमण कर स्टेशन बाजार होते हुए बरुईन मोड़ पहुंचे। जवानों की बूटों की धमक नगर में गूंजती रही। एसडीएम भारत भार्गव ने कहा कि आगामी सात मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए यह रूट मार्च निकाला जा रहा है।

चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले और मतदाताओं को धमकाने या किसी प्रकार का प्रलोभन देने वाले लोगों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण, दिलदारनगर निरीक्षक कमलेश पाल, गहमर त्रिवेणी लाल सेन, सुहवल सलील स्वरूप आदर्श, रेवतीपुर पन्ने लाल आदि रहे।

भांवरकोल : क्षेत्राधिकारी रवींद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने मनिया, मिर्जाबाद, भांवरकोल, बढ़नपुरा, महेशपुर, फखनपुरा, कवीरपुर, कुंडेसर, शेरपुर खुर्द, शेरपुर कला, सोनाड़ी, अवथहीं, दहिनवर, लोचाइन, किशुनपुरा, सुखडेहरा तथा परसदा में रूट मार्च किया। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह, मच्छटी चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता, शहाबुद्दीन आदि रहे।

बहरियाबाद : थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में जवान क्षेत्र के स्थानीय कस्बा, मिर्जापुर, प्यारेपुर, उकरांव, गहनी, फौलादपुर, रायपुर, बघाव, सलेमपुर बघाई, राजापुर, वृंदावन, मुबारकपुर हरतरा आदि गांवों में रूट मार्च किया। एसओ संदीप कुमार ने ग्रामीणों से विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान करने का आह्वान किया। कहा कि किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस के नंबरों पर दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी