रुपये लेकर ईंट नहीं देने का आरोप

जासं, जमानियां (गाजीपुर): कोतवाली क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी ओम प्रधान तिवारी व रमाशंकर कु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 06:26 PM (IST)
रुपये लेकर ईंट नहीं देने का आरोप
रुपये लेकर ईंट नहीं देने का आरोप

जासं, जमानियां (गाजीपुर): कोतवाली क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी ओम प्रधान तिवारी व रमाशंकर कुशवाहा ने गुरुवार को कोतवाली में तहरीर देकर ईंट-भट्ठा संचालक पर रुपये लेने के बाद भी ईंट नहीं देने का आरोप लगाया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

करमहरी स्थित ईंट भट्ठा संचालक राकेश ¨सह को तीन वर्ष पहले ईंट लेने के लिए ओम प्रधान ने 2.58 व रमाशंकर ने 2.48 लाख रुपये दिए। रुपये लेने के बाद भट्ठा संचालक आजकल कहकर टालता रहा। जब तीन साल बीत गया तो पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है।मामले की जांच चल रही है।

chat bot
आपका साथी