बसों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानी

जासं सैदपुर (गाजीपुर) भितरी बाजार में रोडवेज बसों का संचालन नही होने से बाजारवासियों व यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाजारवासियों का कहना है कि पूर्व में रोडवेज व प्राइवेट बसों का संचालन होने से आवागमन में कोई परेशानी नहीं होती थी लेकिन न जाने किन कारणों से रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया। साथ ही कोविड 19 की रोकथाम के लिए लगे लाकडाउन के दौरान प्राइवेट बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया। अनलाक के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही रोडवेज बसों के सैदपुर शादियाबाद मार्ग पर न होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 09:02 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 06:07 AM (IST)
बसों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानी
बसों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानी

जासं, सैदपुर (गाजीपुर) : भितरी बाजार में रोडवेज बसों का संचालन नही होने से बाजारवासियों व यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाजारवासियों का कहना है कि पूर्व में रोडवेज व प्राइवेट बसों का संचालन होने से आवागमन में कोई परेशानी नहीं होती थी लेकिन न जाने किन कारणों से रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया। साथ ही कोविड 19 की रोकथाम के लिए लगे लाकडाउन के दौरान प्राइवेट बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया। अनलाक के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही रोडवेज बसों के सैदपुर शादियाबाद मार्ग पर न होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों का कहना है कि वाराणसी व जिला मुख्यालय के लिए कोई सीधी बस नही चलने से दुकान का सामान लाने के लिए उन्हें निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। इससे उनका समय व पैसा दोनों बर्बाद होता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सैदपुर शादियाबाद मार्ग पर रोडवेज बसों को चलाने की मांग की है। कहा कि इससे परिवहन विभाग के आय में भी वृद्धि होगी। इसी क्रम में भीमापार बाजार में बाजारवासियों में सैदपुर से चिरैयाकोट मार्ग पर भी रोडवेज बसों का संचालन शुरू करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी