दिव्यांग मतदाताओं की भी भागीदारी अहम

जागरण संवाददाता गाजीपुर आगामी विधान सभा चुनाव में जनपद के 15 हजार 804 दिव्यांग मतदाताओं क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jan 2022 08:02 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jan 2022 08:02 PM (IST)
दिव्यांग मतदाताओं की भी भागीदारी अहम
दिव्यांग मतदाताओं की भी भागीदारी अहम

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : आगामी विधान सभा चुनाव में जनपद के 15 हजार 804 दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी अहम होगी। इन मतदाताओं पर सभी प्रमुख पार्टी के राजनेताओं की नजर टिकी हुई है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन है कि दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की जाए, जिससे मतदान फीसद में बढ़ोत्तरी हो। साथ ही इन मतदाताओं को बूथ तक आने में होने वाली दिक्कत से बचाया जा सकेगा। अभी तक किसी भी चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को यह सुविधा नहीं प्रदान थी। ऐसे में होने वाले दिक्कतों से यह मतदाता बूथ तक आने में कतराते थे। इससे इनका मतदान में वोट फीसद कम रहता था। इसके चलते राजनीतिक दलों के नेताओं की नजर इन पर नहीं पड़ती थी। अब यही राजनीतिक दल के लोग इन मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ अपना रहे हैं। कोई शासन से मिलने वाली योजनाओं के लाभ दिलाने का वादा कर रहा है, तो कोई अन्य तरह के वादों से लुभाने की कोशिश कर रहा है। उन्हें पता है कि यह वोट जहां जाएगा उनके स्वजनों के भी ज्यादातर वोट वहीं जाएंगे।

chat bot
आपका साथी