ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों का सहयोग करें अभिभावक

जागरण संवाददाता भांवरकोल (गाजीपुर) मच्छटी स्थित एसएम नेशनल इंटर कालेज में शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक सोमवार को हुई। प्रबंधक इम्तेयाज अहमद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में हम बच्चों के भविष्य व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। छात्र हित में शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश का हर हाल में पालन करते हुए ऑनलाइन शिक्षण की ससमय व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 05:29 PM (IST)
ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों का सहयोग करें अभिभावक
ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों का सहयोग करें अभिभावक

जागरण संवाददाता, भांवरकोल (गाजीपुर): मच्छटी स्थित एसएम नेशनल इंटर कॉलेज में शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक सोमवार को हुई। प्रबंधक इम्तेयाज अहमद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में हम बच्चों के भविष्य व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश का हर हाल में पालन करते हुए ऑनलाइन शिक्षण की ससमय व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इस कार्य को गति देने के लिए छात्रों के साथ अभिभावकों से भी संपर्क साधने की आवश्यकता है। बोर्ड द्वारा भूगोल के स्थान पर इतिहास विषय चढ़ जाने से हो रही परेशानियों का जिक्र करते हुए समस्या के निराकरण की मांग की गई। प्रबंधक ने कहा कि यह त्रुटि भले ही परिषद कार्यालय की हो लेकिन बच्चे तो हमारे यहां दौड़ेंगे। ऐसे में उन्होंने भूगोल प्रवक्ता सेराज अहमद को उन बच्चों से संपर्क बनाने को कहा। कहा कि ऐसी गड़बड़ी वाले छात्र-छात्राओं से संपर्क कर शुद्धिकरण की औपचारिकता पूरी कर शीघ्र कार्यालय को सूचित करने की आवश्यकता है। शम्सतबरेज, अय्याज अहमद, इम्तियाज अहमद, मेराजुद्दीन, मुहम्मद फिरोज खां, आरजू बेगम, जयप्रकाश पांडेय, सुहेल अहमद, शशिप्रकाश आदि थे।

chat bot
आपका साथी