पीपा पुल को तैयार कराने में जुटे अधिकारी

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) क्षेत्र के बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर पुल बनाने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 04:04 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 04:04 PM (IST)
पीपा पुल को तैयार कराने में जुटे अधिकारी
पीपा पुल को तैयार कराने में जुटे अधिकारी

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : क्षेत्र के बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर पुल बनाने के लिए विभाग की ओर से पीपा को दूसरे किनारे ले जाने का कार्य शुरू हो गया है। इससे लोगों में अब उम्मीद जगी है कि अगर तेजी से काम कराया गया तो एक पखवारे में पुल से आवागमन शुरू हो सकता है। बरसात में गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते 15 जून से पुल को हटाकर आवागमन बंद कर दिया गया। सरकारी नियम के मुताबिक 15 अक्टूबर से पुल को तैयार कर आवागमन बहाल किया जाना है। इसको ध्यान में रखकर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बच्छलपुर तट की ओर रखे गये पीपा आदि को नाव से खींचवाकर रामपुर तट की ओर लगवाने में जुटे हैं। इसको लेकर लोकनिर्माण विभाग के मेठ अशोक राय ने बताया कि जलस्तर में तेजी से कमी होने से पीपा को दूसरी जगह तक लगाना चुनौती भरा काम है। रेत पड़ने से इस वर्ष तीन खंड में पुल बनाना पड़ सकता है।

chat bot
आपका साथी