ओवरलोड सवारी वाहनों पर नहीं हो रही कार्रवाई

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) जिला प्रशासन की ओर से ओवरलोड सवारी वाहनों पर क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:08 AM (IST)
ओवरलोड सवारी वाहनों पर नहीं हो रही कार्रवाई
ओवरलोड सवारी वाहनों पर नहीं हो रही कार्रवाई

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : जिला प्रशासन की ओर से ओवरलोड सवारी वाहनों पर कार्रवाई न होने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। केवल बाइक चालकों पर कार्रवाई होना विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहा है। इसकी लोगों में खूब चर्चा हो रही है।

कोरोना संक्रमण को चलते शासन की ओर से लाकडाउन किए जाने से लेकर अब तक पुलिस विभाग की ओर से लगभग प्रत्येक दिन किसी न किसी तिराहे-चौराहे पर केवल बाइक सवारों की जांच की जा रही है। जांच के नाम पर वाहन सवार के हेलमेट व मास्क न होने पर उनसे जुर्माना की वसूली की जा रही है। वहीं ओवरलोड सवारी लेकर सामने से गुजर रहे सवारी वाहन आटो रिक्शा, ई रिक्शा, पिकप, मैजिक आदि के चालकों को रोकना पुलिस कर्मी मुनासिब नहीं समझते। वाहन पलटने पर बड़ा हादसा हो सकता है। अनलॉक की जारी गाइडलाइन में सवारी वाहनों के लिए भी सवारी की संख्या प्रतिबंधित की गई है। इसके बाद भी ओवरलोड सवारियों को ढोया जा रहा है। रमेश यादव, अखिलेश राय, राजकुमार सिंह आदि ने बताया कि पुलिस की नजर में बाइक चालक सबसे बड़े अपराधी हो गये हैं। आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी जांच के दौरान आनलाइन के बजाए मैनुअल चालान को कमाई का जरिया बना लिए हैं।

chat bot
आपका साथी