नई पेंशन नीति के खिलाफ मनाया काला दिवस

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : पुरानी पेंशन नीति लागू करने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 05:38 PM (IST)
नई पेंशन नीति के खिलाफ मनाया काला दिवस
नई पेंशन नीति के खिलाफ मनाया काला दिवस

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : पुरानी पेंशन नीति लागू करने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्यों ने बुधवार को काला दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही जगह-जगह नई पेंशन नीति के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र भी डाक से प्रेषित किया गया।

परिषद के जिलाध्यक्ष अंबिका दुबे ने कहा कि तमाम सांसदों, वर्तमान मुख्यमंत्री व गृहमंत्री की स्वीकारोक्ति व लिखित आश्वासन के बाद भी लोकसभा में पुरानी पेंशन के खिलाफ कानून पास कर दिया गया। उन्होंने विधायकों से वादा निभाओ पुरानी पेंशन दिलाओ की मांग की। इस दौरान विकास भवन, सदर ब्लाक, ¨सचाई विभाग, कोषागार, निबंधन, स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीजी कालेज व डीआरडीओ आदि में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश यादव, अनंत ¨सह, प्रमोद उपाध्याय, बैजनाथ तिवारी, सूर्यभान राय, परवेज जमाल, ई. अखिलेश यादव, ईं. सुरेंद्र प्रताप, अमित श्रीवास्तव, रामानुज राय, मिश्रीलाल, सुभाष ¨सह, जमुना यादव, चंद्रिका यादव, अशोक ¨सह, वीरेंद्र यादव, शशिकांत कुशवाहा, अर¨वद कुशवाहा, सुनीता, अजय मिश्रा, अमरनाथ शर्मा, संजय राय, उदयराज ¨सह, राजीव राय, अर¨वद श्रीवास्तव, अभयनाथ ¨सह, संतोष यादव, शिवेश कुमार, अभय तिवारी, मुकेश सहाय, मिठाई लाल व खेदू शर्मा आदि शामिल थे। 'वन नेशन, वन पेंशन' की मांग

कासिमाबाद : शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले विकासखंड मुख्यालय पर सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग किया। मंच के तहसील संयोजक पवन पांडेय ने बताया कि 19 सितंबर 2013 को ही नई पेंशन का कानून पारित किया गया था।  जिसका हम सभी शिक्षक कर्मचारी विरोध करते है। प्रदर्शन के दौरान सभी लोगों ने 'वन नेशन, वन पेंशन' की मांग किया। परिषद के मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्र ने सभी को आठ अक्टूबर को लखनऊ चलने का आह्वान किया। इस दौरान धनंजय कुमार, चंद्रिका प्रसाद, अजय मिश्र, राम ¨सह, अशोक कुमार, इरशाद अली, अशोक कुमार,  अलगू यादव, पवन वर्मा ओमप्रकाश यादव, मनकेशर राम, संदीप कुमार, प्रदीप प्रभाकर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जनार्दन तिवारी सहित ब्लाक के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी