एनसीसी कैडेटों ने रोपे 200 सागौन के पौधे

जागरण संवाददाता गाजीपुर नगर के पीरनगर स्थित स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 10:15 PM (IST)
एनसीसी कैडेटों ने रोपे 200 सागौन के पौधे
एनसीसी कैडेटों ने रोपे 200 सागौन के पौधे

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : नगर के पीरनगर स्थित स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी-92 बटालियन के कैडेट ने महाविद्यालय प्रांगण में सोमवार को 200 सागौन के पौधों का रोपण किया। पौधरोपण के दूसरे चरण पर 'ग्रीन सेल्फी' प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कैडेट ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

पीआइके बी थापा ने कहा कि पौधरोपण हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हमें समझना होगा कि पर्यावरण संरक्षण ही मानव जीवन के सुखद एवं सुगम होने का एकमात्र उपाय है। प्राचार्य डा. रवींद्र नाथ राय, कोच संजय राय, एनसीसी ऑफिसर डा. विलोक सिंह, कैडेट मृतुंजय गुप्ता, अनिल पाल अतुल कुमार आदि रहे। गहमर : सोमवार को गहमर इंटर कॉलेज के 91 बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने पौधरोपण किया। कैडेट्स ने कॉलेज के प्रांगण में फलदार, छायादार सहित कई प्रकार के दर्जनों पौधों को रोपित किया। प्रधानाचार्य मारकंडेय यादव ने कहा कि छात्रों की जिम्मेदारी है कि वह धरती को हरा-भरा करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। सिमरन, अनामिका, विशाल, अमन, विकास, शिवांग, पंकज, सुजीत आदि रहे।

chat bot
आपका साथी