युवक की हत्या कर सिर काट ले गए हत्यारे

जागरण संवाददाता, धर्मागतपुर (गाजीपुर) : भाभी की हत्या व पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से वार करन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Mar 2018 09:24 PM (IST) Updated:Thu, 01 Mar 2018 09:24 PM (IST)
युवक की हत्या कर सिर काट ले गए हत्यारे
युवक की हत्या कर सिर काट ले गए हत्यारे

जागरण संवाददाता, धर्मागतपुर (गाजीपुर) : भाभी की हत्या व पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से वार करने के मामले में आरोपी बोगना निवासी रामप्यारे राजभर (35) का दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर-नायकडीह के बीच रेलवे ट्रैक पर सिर विहीन शव मिलने से सनसनी फैल गई।

रामप्यारे का धड़ तो पुलिस को मिल गया लेकिन सिर अब तक नहीं मिला है। इससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसकी हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया और सिर लेकर भाग गए।

सुबह ग्रामीण शौच के लिए रेलवे ट्रैक की ओर गए तो युवक की सिर कटी लाश देखकर सन्न रह गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक की एक लुंगी व जैकेट मिला। वहीं एक पेंसिल से लिखा लेटर था। लेटर पर बोगना मरदह के अलावा उसका नाम लिखा था। अन्य लिखावट पढ़ने में नहीं आ रही थी। लेटर के आधार पर पुलिस ने रामप्यारे के पिता जगदीश राजभर को सूचना दी। वे मौके पर पहुंचे और कपड़ा व धड़ देखकर बेटे की शिनाख्त किए।

शव के पास खून नहीं गिरने और सिर गायब होने से यह तो स्पष्ट हो गया कि उसकी हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। थानाध्यक्ष रवींद्र भूषण मौर्या ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। वैसे अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

---------

पहली पत्‍‌नी की भी हुई थी संदिग्ध मौत

मरदह थाना क्षेत्र के बोगना निवासी रामप्यारे राजभर करीब पांच साल पहले अपनी भाभी गीता की हत्या कर दिया था। घरवालों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दी। इसके पूर्व पहली पत्नी सोमारी की भी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। भाभी की हत्या व पत्नी की मौत के बाद वह इंद्रावती नामक महिला से महाहर धाम पर शादी रचा लिया। 25 फरवरी को किसी बात को लेकर इंद्रावती पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। आज भी वह ¨जदगी मौत से जूझ रही है। पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार करने के बाद से ही वह फरार चल रहा था।

chat bot
आपका साथी