दवा की दुकान में आग से दवाइयां व स्कूटी जली

मेडिकल स्टोर में लगी आग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Aug 2022 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 09 Aug 2022 09:29 PM (IST)
दवा की दुकान में आग से दवाइयां व स्कूटी जली
दवा की दुकान में आग से दवाइयां व स्कूटी जली

दवा की दुकान में आग से दवाइयां व स्कूटी जली

जागरण संवाददाता,मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : नगर के एलआइसी गेट पर दवा केंद्र में आग लग जाने से हजारों की दवाइयां जल कर खाक हो गयीं।

दुकान बंद कर घर जाने के बाद अगल बगल के लोगो ने रात्रि 9 बजे के आसपास दुकान से धुआं निकलने की जानकारी दुकान के मालिक को दी। दुकान मे आग लगने से उसमें रखी एक स्कूटी और हजारों की दवाइयां जलकर खाक हो गयीं।आस पड़ोस के लोगो ने काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया।दुकान के संचालक इम्तियाज उर्फ भोली ने कोतवाली मे तहरीर देकर दुकान मे रखा 10 लाख रुपये नकद और एक सोने की सिकड़ी चोरी जाने और इसे छिपाने के लिए दुकान में आग लगा देने का आरोप लगाया है।कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी