माध्यमिक शिक्षा निदेशक का परीक्षा केंद्रों में सघन निरीक्षण

जासं खानपुर (गाजीपुर) यूपी बोर्ड परीक्षा में शनिवार की शाम इशोपुर स्थित रामकरन इंटर कालेज में परीक्षा का निरीक्षण करने माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनोद पांडेय संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी अजय द्विवेदी और जिला विद्यालय निरीक्षण ओमप्रकाश राय के साथ पहुचें। आठ कमरों में चले रहे गणित और जीवविज्ञान के परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्रों को चेक किया।बालिकाओं की कापी मिलान कर उनके प्रश्नोत्तरों को भी गौर से निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 06:09 AM (IST)
माध्यमिक शिक्षा निदेशक का परीक्षा केंद्रों में सघन निरीक्षण
माध्यमिक शिक्षा निदेशक का परीक्षा केंद्रों में सघन निरीक्षण

खानपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा में शनिवार की शाम इशोपुर स्थित रामकरन इंटर कालेज में परीक्षा का निरीक्षण करने माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनोद पांडेय संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी अजय द्विवेदी और जिला विद्यालय निरीक्षण ओमप्रकाश राय के साथ पहुंचे। आठ कमरों में चले रहे गणित और जीवविज्ञान के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों को चेक किया। जेडी ने 215 परीक्षार्थियों में सिर्फ 92 परीक्षार्थियों को देख संबंधित विद्यालय के विषय में डीआईओएस को निर्देशित किया। बताया कि सुबह की पाली में पांच परीक्षा केंद्र और मुख्यालय से कैमरे की नजर से पूरे जिले का परीक्षा सिस्टम देखा। शाम की पाली में शहीद इंटर कालेज नन्दगंज, बरहपुर, टाउन नेशनल इंटर कालेज में संकलन केंद्र और परीक्षा केंद्र को देखा, संतोषजनक सुचितापूर्ण परीक्षा देख संतोष हुआ।

chat bot
आपका साथी