पराली जलाने पर तीन किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश

जागरण संवाददाता दुल्लहपुर (गाजीपुर) पराली जलाने के मामले में एसडीएम सूरज यादव ने शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 07:49 PM (IST)
पराली जलाने पर तीन किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश
पराली जलाने पर तीन किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश

जागरण संवाददाता, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : पराली जलाने के मामले में एसडीएम सूरज यादव ने शनिवार को क्षेत्र के अमारी, देवा व जलालाबाद गांव के तीन किसानों पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश लेखपाल को दिया। नई गाइड लाइन के अनुसार प्रदूषण रोकने के लिए सरकार सख्त है। इसे लेकर पराली न जलाने का पहले से ही निर्देश दिया गया। इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है। क्षेत्र के अमारी, देवा व जलालाबाद गांव में किसानों द्वारा खेत में फसल काटे जाने के बाद पराली जला दी गई। एसडीएम सूरज कुमार यादव ने तीनों गांव के किसानों पर दुल्लहपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इस मामले में तीनों गांवों के लेखपालों ने थाने पर तहरीर दी है। चर्चा है कि तहरीर देने से पहले लेखपालों ने किसानों को सूचना देकर रोटावेटर से खेत की जोताई करवा दिया है। इधर, एसडीएम सूरज कुमार यादव ने बताया कि हमारे पास पराली जलाने का पर्याय साक्ष्य है। जिसमें पराली जलाते हुए फोटो की वीडियोग्राफी है। अन्य किसान भी सचेत हो जाएं। ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी