हुजूर, पति-ससुर जेल में है मेरी रक्षा करिए

जासं, शादियाबाद (गाजीपुर): थाना क्षेत्र के सिधार खुर्द गांव निवासी जेल में बंद संजय यादव की पत्नी ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 04:44 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 04:44 PM (IST)
हुजूर, पति-ससुर जेल में है मेरी रक्षा करिए
हुजूर, पति-ससुर जेल में है मेरी रक्षा करिए

जासं, शादियाबाद (गाजीपुर): थाना क्षेत्र के सिधार खुर्द गांव निवासी जेल में बंद संजय यादव की पत्नी गुड़िया ने प्रशासन से जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि मेरे पति संजय यादव, ससुर महेंद्र यादव, मां उर्मिला देवी व मामा कैलाश यादव जेल में हैं। खेतीबारी उसी तरह पड़ी है। गेहूं का बोझ खेत में पड़ा है। उसे उठवाने का प्रयास किया गया तो पट्टीदार परेशान कर रहे हैं। बता दें कि सिधार खुर्द गांव निवासी अर्जुन यादव की जमीनी विवाद में हत्या कर दी गई थी। अर्जुन के घरवालों ने संजय, उसके पिता, मां व मामा के खिलाफ तहरीर दी। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए मृतक के दोस्तों द्वारा हो-हंगामा करने के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजाराम ने बताया कि गुड़िया की तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। पूरी तरह से उसकी सुरक्षा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी