हेलमेट ने बचाई युवक की जान

जागरण संवाददाता बहरियाबाद (गाजीपुर) टांड़ा गांव स्थित उदंती नदी के पास मंगलवार को नशे में धुत चालक बाइक समेत 12 फीट नीचे खाईं में चला गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 06:10 AM (IST)
हेलमेट ने बचाई युवक की जान
हेलमेट ने बचाई युवक की जान

जागरण संवाददाता, बहरियाबाद (गाजीपुर): टांड़ा गांव स्थित उदंती नदी के पास मंगलवार को चालक बाइक समेत 12 फीट नीचे खाईं में चला गया। चालक व पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां भेजवाया। बाइक चालक हेलमेट लगाया था जिसके चलते उसकी जान बच गई। क्षेत्र के अहियाई निवासी रामजीत राजभर (46) व गुल्लू राजभर (25) मंजुई से घर जा रहे थे। वे पुल के पूर्व मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित होकर बाइक के साथ खाईं में गिर गए। पीछे बैठे युवक गुल्लू सड़क के किनारे झाड़ी में गिर गया। उसके चेहरे पर चोटें आईं।

chat bot
आपका साथी