हैलो..मैं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बोल रहा हूं

दिलदारनगर (गाजीपुर) हैलोमैं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इलाहाबाद से बोल रहा हूं। तुम इंटर की परीक्षा में फेल हो। रसायन विज्ञान में तुम्हारा मात्र 23 नंबर है। क्या तुम परीक्षा में पास होना चाहते हो? (छात्र जी सर!) तो ठीक है। मैं अपना खाता नंबर तुम्हें मैसेज कर रहा हूं। सिर्फ पास करना हो तो आठ हजार और यदि प्रथम श्रेणी से पास करना चाहते हो तो खाते में पांच हजार रुपये तुरंत भेज दो वर्ना तुम्हें फेल कर दिया जायेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 05:26 PM (IST)
हैलो..मैं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बोल रहा हूं
हैलो..मैं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बोल रहा हूं

जासं, दिलदारनगर (गाजीपुर)  : हैलो.. मैं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इलाहाबाद से बोल रहा हूं। तुम इंटर की परीक्षा में फेल हो। रसायन विज्ञान में तुम्हारा मात्र 23 नंबर है। क्या तुम परीक्षा में पास होना चाहते हो तो मैं अपना खाता नंबर तुम्हें मैसेज कर रहा हूं। सिर्फ पास होना हो तो चार हजार और यदि प्रथम श्रेणी से पास होना चाहते हो तो पांच हजार रुपये तुरंत भेज दो, वर्ना तुम्हें फेल कर दिया जाएगा।

ऐसे ही मोबाइल कॉल लगातार इंटर की परीक्षा दे चुके छात्रों के पास इन दिनों आ रहे हैं। इससे छात्र काफी परेशान हैं। फेल होने के भय से छात्रों में हड़कंप मचा है। फोन करने वाला अपने आप को बोर्ड ऑफिस का कर्मचारी बता रहा  है। छात्र समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर फोन किसका है। सचमुच, बोर्ड ऑफिस से फोन आ रहा है या किसी के द्वारा ठगने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक कई छात्रों के मोबाइल पर इस तरह के फोन आ चुके हैं। छात्रों के पास फोन करने वाले विश्वास दिलाने के लिए पूरा रिकार्ड बता रहे हैं। छात्र का नाम, मोबाइल नंबर, पिता व माता का नाम, स्कूल का नाम तथा किस विषय में कितना नंबर मिला है। फोन पर छात्रों को सारा डाटा बताया जा रहा है, फिर पास करने के लिए उनसे मोटी रकम की मांगी जा रही है। इसे लेकर छात्रों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है। कुछ लोगों का कहना है कि यूपी बोर्ड  के नाम पर छात्रों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है। परीक्षार्थी के पिता जयप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराया गया है।

-

केस 1 : निरहु का पुरा निवासी गौरव पुत्र जयप्रकाश श्रीवास्तव के मोबाइल पर आये कॉल में उसे रसायन विज्ञान के विषय मे फेल बताया गया है। पास कराने के लिए आठ हजार रुपये की मांग की गयी है। फोन करने वाले ठग ने अपना नाम संजय वर्मा बताया है। उसने अपना एसबीआइ खाता संख्या 10480618707 भेजा है। जो उमेश कुमार सिंह के नाम से है। छात्र ने बताया कि बातचीत का ऑडियो भी मेरे पास है।

-

केस 2 : वहीं निरहु का पूरा गांव निवासी दीपक राजभर पुत्र मनोज राजभर के मोबाइल फोन पर भी इसी तरह का फोन आया है। पास करने के लिए साढ़े सात हजार रुपये की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी