अकीदत से मना गुदर शाह बाबा का उर्स

खानपुर (गाजीपुर) क्षेत्र के बहेरी गांव स्थित तकिया गुदर शाह बाबा का 499 वां दो दिवसीय उर्स पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। आस्ताने से चादर व गागर उठा कर उर्स मुबारक पर हजारों जायरीनों ने दर पर हाजरी लगाई। उर्स की शुरुआत देर रात कुल शरीफ व फातेहा से हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:09 AM (IST)
अकीदत से मना गुदर शाह बाबा का उर्स
अकीदत से मना गुदर शाह बाबा का उर्स

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के बहेरी गांव स्थित तकिया गुदर शाह बाबा का 499 वां दो दिवसीय उर्स पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। आस्ताने से चादर व गागर उठा कर उर्स मुबारक पर हजारों जायरीनों ने दर पर हाजरी लगाई। उर्स की शुरुआत देर रात कुल शरीफ व फातेहा से हुई। कार्यक्रम शुरू होते ही पूरी दरगाह रोशनी से नहा उठी। गुदर शाह बाबा के आस्ताने पर गंगा जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिला। हिदू मुस्लिम दोनों वर्ग के लोगों ने बाबा के दर पर हाजरी लगाई। असर की नमाज के बाद चादरपोशी की गई। बाबा के आस्ताने पर कुरानख्वानी हुई और शाम को मिलाद हुई। देर रात कव्वाली का आयोजन हुआ। आस्ताने के आसपास तमाम अस्थाई दुकानें लगी रहीं। गद्दीनशीन सदरंग शाह ने बताया कि बाबा गुदर शाह एक सूफी संत थे। आज भी परेशान लोग उनके दर पर सुकून पाते हैं। यह आस्ताना बाबा मस्तान शाह की तपोभूमि है। उर्स में राम गोपाल सिंह, फिरोज, पारस नाथ पांडेय, चंदन यादव, रवि, राजा, साजिद खां मुन्ना खां, लियाकत खां, आसिफ अंसारी, नेसार अहमद, हरिकेश सिंह, रमेश गुप्ता, अशरफ अली सहित काफी संख्या में लोगों ने दुआएं मांगी।

chat bot
आपका साथी