सरकारी नलकूप बना शो पीस, किसान परेशान

जासं दुल्लहपुर (गाजीपुर) एक तरफ सरकार किसानों को खेती करने के लिए सुविधा मुहैया कराने व आय दोगुनी के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही से उन्हें वंचित होना पड़ रहा है। खासकर सिचाई को लेकर किसानों को आए दिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चकमलूक गांव में स्थापित सरकारी नलकूप बीते तीन माह से बंद पड़ा हुआ है लेकिन संबंधित विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 11:25 PM (IST)
सरकारी नलकूप बना शो पीस, किसान परेशान
सरकारी नलकूप बना शो पीस, किसान परेशान

जासं, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : चकमलूक गांव में स्थापित सरकारी नलकूप बीते तीन माह से बंद पड़ा हुआ है, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

गांव निवासी किसान हरिकेश यादव व दिनेश यादव ने बताया कि छह माह पूर्व गेहूं के सीजन में नलकूप का मोटर जल गया था। काफी भाग-दौड़ के तीन माह बाद मोटर तो बदल दिया गया, लेकिन दो दिन चलने के बाद वह बंद हो गया। बिजली विभाग के लाइनमैनों द्वारा जांच की गई तो वोल्टेज ठीक मिल रहा था। दूसरी बार नलकूप विभाग के कर्मचारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब है फिर मोटर चेक करने बाद दो घंटे तक मोटर चला फिर बंद हो गया। इसके बाद आज तक मोटर नहीं चला। दो विभागों की लापरवाही किसानों को भुगतनी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी