Ghazipur News: बेसहारा पशु को बचाने में स्कार्पियो चबूतरे से टकराई, व्यवसायी की मौत, साथी गंभीर

यूपी के गाजीपुर जनपद एन एच 31 स्थित गौसपुर के पास बेसहारा पशु को बचाने में अनियंत्रित स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभा व चबूतरे में टकरा गई। उसमें सवार सलेमपुर के व्यवसायी राकेश जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 18 May 2023 03:07 PM (IST) Updated:Thu, 18 May 2023 03:07 PM (IST)
Ghazipur News: बेसहारा पशु को बचाने में स्कार्पियो चबूतरे से टकराई, व्यवसायी की मौत, साथी गंभीर
बेसहारा पशु को बचाने में स्कार्पियो चबूतरे से टकराई, व्यवसायी की मौत, साथी गंभीर

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : यूपी के गाजीपुर जनपद एन एच 31 स्थित गौसपुर के पास बेसहारा पशु को बचाने में अनियंत्रित स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभा व चबूतरे में टकरा गई। उसमें सवार सलेमपुर के व्यवसायी राकेश जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं वाहन चला रहा कस्बे के भट्ठी मुहल्ले के व्यवसायी अरोज खां उर्फ पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया। हादसे की जानकारी के बाद राकेश जायसवाल के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

कार्यक्रम से लौटते समय हुई घटना

सलेमपुर मोड़ निवासी राइस मिलर गुड्डू जायसवाल अपने मित्र भट्ठी मुहल्ले के व्यवसायी अरोज खां उर्फ पप्पू के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने आजमगढ़ गए थे। वहां से वापस लौटते समय बुधवार की रात करीब तीन बजे गौसपुर गांव के पास वाहन के सामने छुट्टा पशु आ गया। उसे बचाने में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चबूतरा व खंभा में टकरा गया।

जोरदार टक्कर होने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सिर व अंदरूनी चोट लगने से राकेश जायसवाल उर्फ गुड्डू की मौके पर मौत हो गयी। वहीं अरोज खां उर्फ पप्पू के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। तेज आवाज सुन अगल-बगल के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

साथी को वाराणसी किया गया रेफर

सूचना पर पहुंचे स्वजन अरोज को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज ले गए, जहां हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। राकेश की मौत से मां गिरिजा देवी,पत्नी रेनू जायसवाल, पुत्री तेजल जायसवाल व पुत्र विष्णु व अतुल जायसवाल का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता द्वारिका प्रसाद जायसवाल पूरी तरह दुखी नजर आ रहे थे। लोग उन्हें ढांढस बंधाने में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी