चार शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ दबोचा

नगर कोतवाली पुलिस ने बबेड़ी रेलवे क्रासिग के पास से चार शातिर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 07:01 PM (IST)
चार शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ दबोचा
चार शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ दबोचा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : नगर कोतवाली पुलिस ने बबेड़ी रेलवे क्रासिग के पास से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से पिस्टल-कारतूस व चोरी की एलईडी टीवी, लैपटाप बरामद किया। पूछताछ के बाद अभियुक्तों का चालान कर दिया गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्रा ने बताया कि भोर में करीब पांच बजे मुखबिर से सूचना मिली कि फतेहपुर सिकंदर कालीनगर में सौरभ राय के घर हुई चोरी की वारदात में शामिल चार व्यक्ति बबेड़ी रेलवे क्रासिग के पास मौजूद हैं। उनके पास चोरी का सामान भी मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई। पुलिस को देख वह भागना चाहे, लेकिन घेरेबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर कोतवाली क्षेत्र के सरैया छावनी लाइन निवासी अजीत पाल के पास से 32 बोर का एक पिस्टल और तीन कारतूस, दो खोखा, नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी मनीष विश्वकर्मा के पास एक लैपटाप, नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रीतमनगर कालोनी निवासी सिराज अली की निशानदेही पर चोरी की एलईडी टीवी बरामद करने के साथ ही चौथे अभियुक्त बड़ीबाग चुंगी निवासी अनिल बिद को कोतवाली लाई। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में गोराबाजार चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक रामकुमार दुबे, कांस्टेबल शिवशंकर, विशाल गुप्ता, कृपाशंकर, हरिकेश राय और अरुण कुमार यादव शामिल थे।

chat bot
आपका साथी