बिहार भेजी जा रही 30 पेटी शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

जासं, शादियाबाद (गाजीपुर) : बोलेरो में भरकर बिहार भेजी जा रही 30 पेटी शराब के साथ पुि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:44 PM (IST)
बिहार भेजी जा रही 30 पेटी शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
बिहार भेजी जा रही 30 पेटी शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

जासं, शादियाबाद (गाजीपुर) : बोलेरो में भरकर बिहार भेजी जा रही 30 पेटी शराब के साथ पुलिस ने चार तस्करों को दबोच लिया। यह कामयाबी पुलिस को मंगलवार की भोर शादियाबाद थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर मनिहारी मोड़ के पास मिली। पकड़े गए तस्करों को शादियाबाद थाने ले जाकर पुलिस पूछताछ की और बाद में उन्हें जेल भेज दी।

हंसराजपुर चौकी प्रभारी रामाश्रय राय भोर में गश्त पर निकले थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शादियाबाद की ओर से एक बोलेरो गाजीपुर की ओर जा रही है। उसमें शराब की पेटियां रखी गईं हैं। तस्कर शराब को लेकर बिहार जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस मोहब्बतपुर मनिहारी मोड़ के पास घेराबंदी कर तस्करों के आने का इंतजार करने लगी। कुछ ही देर में एक बोलेरो आती दिखाई दी। चौकी प्रभारी ने चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने वाहन की रफ्तार और बढ़ा दी। हालांकि कुछ ही दूरी पर पीछा कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि ये नकली शराब बनाकर उसे शीशी में भरकर बिहार ले जाकर बेचते हैं। भारी मात्रा में शराब बरामदी और तस्करों के पकड़े जाने पर थाने में लोगों की भीड़ जमा रही। थानाध्यक्ष राजाराम ने बताया कि पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

---

ये हुए गिरफ्तार

-जंगबहादुर यादव, निवासी खेवस्तीपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़।

-संतोष कुमार, निवासी करोती थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़।

-इंद्रेश कुमार, निवासी अमारी, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़।

-जसवंत राम, निवासी करोती थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़।

chat bot
आपका साथी