तीन दिसंबर तक अग्रसारित करें डेटा

शैक्षिक सत्र- 2021-22 दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:30 PM (IST)
तीन दिसंबर तक अग्रसारित करें डेटा
तीन दिसंबर तक अग्रसारित करें डेटा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : शैक्षिक सत्र- 2021-22 दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन भरे गए छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को मिलान/परीक्षण करते हुए आनलाइन अग्रसारित किए जाने की अंतिम तिथि तीन दिसंबर है। छात्रवृत्ति पोर्टल के परीक्षण में पाया गया है कि पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 11-12 में 11092 एवं डिग्री व अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में 36564 आवेदन पत्र डेटा विद्यालयों के लागिन पर सत्यापन एवं अग्रसारण के लिए लंबित हैं, जबकि छात्रवृत्ति साइट बंद होने में मात्र पांच दिन का समय अवशेष है। यदि इन सभी डेटा को समयान्तर्गत अग्रसारित नहीं किया जाता है तो यह छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगें, जिसके लिए संबंधित विद्यालय व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि छात्रवृत्ति पोर्टल पर लंबित सभी छात्रवृत्ति डाटा को बिना अंतिम तिथि के प्रतीक्षा किये तत्काल पात्र छात्रों के आवेदन पत्र को नियमानुसार अग्रसारित एवं अपात्र छात्रों के आवेदन पत्र को रिजेक्ट करें।

chat bot
आपका साथी