स्वतंत्रता दिवस पर शान से लहरा तिरंगा

जासं, गाजीपुर : नगर सहित ग्रामीण इलाकों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शान से तिरंगा लह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 10:06 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर शान से लहरा तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस पर शान से लहरा तिरंगा

जासं, गाजीपुर : नगर सहित ग्रामीण इलाकों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शान से तिरंगा लहरा। सरकारी, अर्ध सरकारी, शिक्षण संस्थानों व निजी आवासों पर ध्वजारोहण हुआ। जगह-जगह प्रभातफेरी निकाली गई। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित स्कूल के बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया।

नेहरू स्टेडियम में मिनी मैराथन दौड़ सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं। पुलिस अधीक्षक यशवीर ¨सह ने जिला मुख्यालय पर तिरंगा फहराकर सलामी दी। सरस्वती शिशु मंदिर, मदरसा मदीनतुल इल्म, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी कार्यालय, प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी, गौरी शंकर पब्लिक स्कूल, इंटरनेशनल प्रिसेडियम स्कूल बड़ीबाग, शम्स नेशनल स्कूल, आर्यन पब्लिक स्कूल, एमजेआरपी पब्लिक स्कूल, तूलिका पब्लिक स्कूल, सन साइन पब्लिक स्कूल जमानियां, सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमानिया, अल्टरनेट स्कूल, जेपीजे ज्ञान दीप, सनबीम स्कूल, माउंट लिटरा जी स्कूल, जीसी पब्लिक स्कूल, नाईस पब्लिक स्कूल, डालिम्स सनबीम, लूदर्स कान्वेंट स्कूल, एसएस पब्लिक स्कूल, शाहफैज पब्लिक स्कूल, चंद्रावली शिक्षा निकेतन, दीनापुर पब्लिक स्कूल दीनापुर, रेनबो माडर्न स्कूल छोटा महादेवा में ध्वजारोह हुआ। रक्षक परिवार की ओर से 550 फीट ऐतिहासिक तिरंगा सदभावना यात्रा निकाली गई।

मुहम्मदाबाद : तहसील भवन पर उपजिलाधिकारी रमेश यादव, ब्लाक में प्रमुख रामकृत यादव, नगर पालिका में अध्यक्ष समीम अहमद, यूसुफपुर सहकारी संघ भवन पर इफको निदेशक राजकुमार त्रिपाठी, कासिमाबाद ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ धनंजय ¨सह, ब्लाक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ ¨चता यादव, चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में निदेशक नवीन राय, प्रबल ब्रह्म महाविद्यालय अवथही में प्रबंधक प्रेमशंकर राय, जंग बहादुर महाविद्यालय लौवाडीह में प्राचार्य डा. तारा देवी, हार्टमन इंटर कालेज हार्टमनपुर में प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में प्रबंधक इंद्रसेन राय, भांवरकोल ब्लाक मुख्यालय पर वीरेंद्र यादव, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ प्रशांत कुमार ¨सह, ने ध्वजारोहण किया। गहमर : गहमर इंटर कालेज में ध्वजारोहण के बाद विधायक सुनीता ¨सह ने कहा कि नई सदी में हमें बच्चों की शिक्षा को लेकर जागरूक होना चाहिए। यदि एक बेटी पढ़ेगी तो कम से कम दो परिवार को शिक्षित करेगी। बहादुरगंज : नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन निकहत परवीन, गोपीनाथ पीजी कालेज में प्राचार्या डा. सुधा त्रिपाठी ने ध्वज फहराया। सैदपुर : बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल, डहरा कला स्थित जीबी इंटर नेशनल स्कूल, ज्ञान भारती स्कूल, सफल चिल्ड्रेन स्कूल, आरजेपी स्कूल के अलावा नगर पंचायत कार्यालय समेत अन्य जगहों पर ध्वराजारोह किया गया। सादात ब्लाक मुख्यालय पर प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश ¨सह हुकाडू, थाना पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र ¨सह, कृष्ण सुदामा पीजी कालेज पर वाइस चेयरमैन धर्मेंद्र यादव, समता पीजी कालेज पर प्राचार्य डा. विन्ध्याचल यादव, बरहपुर की पंचायत भवन पर ग्रामप्रधान अर्चना ¨सह, शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज में प्रधानाचार्य उदयराज, इंदिरा बालिका हाईस्कूल में प्रधानाचार्या राधा श्रीवास्तव, दुल्लहपुर थाना में एसओ राजू कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मागतपुर पर प्रभारी डा. अजय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। दिलदारनगर: नगर के रामलीला मैदान से युवकों ने तिरंगा यात्रा निकाली। रक्साहां गांव स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में चेयरमैन सब्बीर खां, राधा कृष्ण गुप्त आदर्श इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य राकेश गौतम, एसकेबीएम इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य आशिफ खां, जमानियां तहसील पर उपजिलाधिकारी विनय गुप्ता, ब्लाक पर बीडीओ नान्हू राम, एबीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी धनपति यादव, आरएन आर इंटरनेशनल स्कूल रेवतीपुर में एसबीआई के बैंक मैनेजर किशोर यादव, नगदिलपुर स्थित ओम श्रीबक्सू बाबा एकेडमी मे प्रबंधक विनोद कुमार, सेंट बीआर कान्वेंट एकेडमी में प्रबंधक आशुतोष पांडेय, शिवपूजन इंटर कालेज मलसा में प्रधानाचार्य डा. अर¨वद, ब्लासम एकेडमी स्कूल के संरक्षक रामनगीना राय, बेटावर इंटर कालेज प्रबंधक राम बहादुर राय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

chat bot
आपका साथी