संभावित दावेदार व 15 समर्थकों के खिलाफ एफआइआर

बरेसर थाना पुलिस ने आचार संहिता व कोविड-19 का उल्लंघन किए जाने पर जिला पंचायत की चुनाव की तैयारी कर रहे संभावित दावेदार व उनके 10-15 समर्थकों के विरुद्ध मंगलवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 08:03 PM (IST)
संभावित दावेदार व 15 समर्थकों के खिलाफ एफआइआर
संभावित दावेदार व 15 समर्थकों के खिलाफ एफआइआर

जागरण संवाददाता, कासिमाबाद (गाजीपुर) : बरेसर थाना पुलिस ने आचार संहिता व कोविड-19 का उल्लंघन किए जाने पर जिला पंचायत की चुनाव की तैयारी कर रहे संभावित दावेदार व उनके 10-15 समर्थकों के विरुद्ध मंगलवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया। इससे संबंधितों में खलबी मची हुई है।

पंचायत चुनाव के ²ष्टिगत जिलाधिकारी एमपी सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बरेसर थाना पुलिस ने बीते चार अप्रैल को क्षेत्र के हटवार मुरार निवासी रविद्र यादव द्वारा माटा चट्टी के पास अपने 10-15 समर्थक के साथ बिना मास्क लगाए जनता को प्रलोभन देने के लिए खराब सोलर बैट्ररी को बदलवाते हुए फोटो वायरल किए जाने की जांच की। घटना को सत्य पाते हुए मंगलवार को रविद्र यादव सहित उनके 10-15 अज्ञात समर्थक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। यही नहीं रविद्र यादव के समर्थक गुलजार सिंह यादव ने उक्त फोटो को प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह के फेसबुक सहित कई लोगों को टैग किया था। गौरतलब है कि रविद्र प्रताप यादव वार्ड नंबर चार बाराचवर जिला पंचायत से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी ने बताया कि रविद्र यादव के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

छह विकासखंडों में 1459 नामांकन की बिक्री जागरण संवाददाता, गाजीपुर : पंचायत चुनाव में दावेदारी करने वाले भावी उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्रों की खरीद जोरों पर की जा रही है। जनपद के सभी विकास खंडों में ग्राम प्रधान, बीडीसी व पंचायत सदस्य के पदों का नामांकन पत्र का विक्रय किया जा रहा है। वहीं जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य के पद का नामांकन पत्र का विक्रय किया जा रहा है। जनपद में जिला पंचायत सदस्य के पदों का कुल 228, सदर में प्रधान 85, क्षेत्र पंचायत 64, पंचायत सदस्य 27, करीमुद्दीनपुर ग्राम प्रधान 111, ग्राम पंचायत सदस्य 69, क्षेत्र पंचायत 15, कासिामाबाद ग्राम प्रधान 167, ग्राम पंचायत सदस्य 32, बीडीसी 96, मुहम्मदाबाद ग्राम प्रधान 111, सदस्य 39, बीडीसी 86, भांवरकोल ग्राम प्रधान 72, बीडीसी 37, पंचायत सदस्य 45 व करंडा ग्राम प्रधान 62, क्षेत्र पंचायत 44, ग्राम पंचायत 69 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई।

chat bot
आपका साथी