तहसीलदार से स्पष्टीकरण व सुपरवाइजर को प्रतिकूल प्रविष्टि

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को अष्ट शहीद इंटर कालेज परिसर में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ सुपरवाइजर ईआरओ व एआरओ के कार्यों की समीक्षा किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:20 PM (IST)
तहसीलदार से स्पष्टीकरण व सुपरवाइजर को प्रतिकूल प्रविष्टि
तहसीलदार से स्पष्टीकरण व सुपरवाइजर को प्रतिकूल प्रविष्टि

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को अष्ट शहीद इंटर कालेज परिसर में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ, सुपरवाइजर, ईआरओ व एआरओ के कार्यों की समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने बूथ नंबर 119 अहिरौली में खराब प्रगति पर तहसीलदार को स्पष्टीकरण एवं सुपरवाइजर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। इसी तरह बूथ नंबर 461 प्राथमिक विद्यालय दुल्लहपुर में सुपरवाइजर, इआरओ को प्रतिकूल प्रविष्टि और बूथ नंबर 193 के सुपरवाइजर, एआरओ को गलत सूचना देने पर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

कुछ बूथों पर महिला व युवा मतदाताओं की संख्या कम व उनको मतदाता बनाने की गति काफी धीमी देख उन्होंने संबंधित बीएलओ व सुपरवाइजरों पर नाराजगी जताई। इस मौके पर बीएलओ ने तहसील से फार्म न मिलने व काफी दिनों से मानदेय रूके होने की शिकायत की तो वहीं कुछ बीमार व पारिवारिक परेशानी से जूझ रहे लोगों ने कहने के बावजूद बीएलओ बनाए जाने की जिलाधिकारी से शिकायत की। इस पर डीएम आगे से इस तरह के लोगों की ड्यूटी नहीं लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार व सभी ईआरओ को बूथों तक जाकर 30 तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को 18 से 19 वर्ष के नये मतदाता को निर्वाचक नामावलियों में नाम जोड़ने एवं घर-घर जाकर अपने लक्ष्य को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। इसी तरह 24 नवंबर को स्वामी सहजानंद पीजी कालेज मे विधान सभा जंगीपुर एवं विधान सभा सदर की बैठक हुई। समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार, बीडीओ अनुराग राय, धर्मेंद्र मौर्य, एबीएसए सुनील कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी