सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगी दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना

जागरण संवाददाता रेवतीपुर (गाजीपुर) शासन द्वारा जारी नई गाइड लाइन का पालन कराने के उ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 07:29 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 07:29 PM (IST)
सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगी दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना
सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगी दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना

जागरण संवाददाता, रेवतीपुर (गाजीपुर) : शासन द्वारा जारी नई गाइड लाइन का पालन कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को एसडीएम सत्यप्रिय सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा के नेतृत्व में थाना पर शांति कमेटी की बैठक हुई। उप जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, चौराहों, सड़कों के किनारे पर मूर्तियो की स्थापना नहीें की जाये। इच्छुक व्यक्ति अपने-अपने घरों पर मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना कर सकता है लेकिन मूर्तियों का आकार छोटा रहे। मूर्ति विसर्जन के समय केवल चार व्यक्तियों को ही अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर थर्मल स्कैनिग की व्यवस्था अनिवार्य रहेगी। बैठक में थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा, अजय सिंह, निर्मल दास, रामलीला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे। मरदह : थाना परिसर में रामलीला एवं दुर्गा पूजन के आयोजन को लेकर सभी दुर्गा पूजन कमेटी एवं रामलीला कमेटी के आयोजकों की बैठक हुई। एसडीएम कासिमाबाद भारत भार्गव एवं सीओ कासिमाबाद महिपाल पाठक ने कहा कि इस वर्ष लाकडाउन के नियमों के तहत रामलीला एवं दुर्गा पूजन का आयोजन किया जाना है। किसी सार्वजनिक स्थान पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना नहीं करनी है। सरकार की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें थानाध्यक्ष कमलेश पाल, जयप्रकाश सिंह, रामबचन सिंह, विनय पांडेय, रामनरायण यादव, शशि प्रकाश सिंह, योगेन्द्र शर्मा, शर्माजीत राम, संतोष चौबे, मुन्ना यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी