एक ही केंद्र होने से आधार कार्ड बनवाने में फजीहत

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : तहसील क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने के लिए केवल एक ही केंद्र नगर स्थित काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक को में ही बनाए जाने से लोगों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने वालों को सुबह से ही कतार में खड़ा होकर फार्म लेना पड़ रहा है। वह भी मात्र कुछ लोगों को ही फार्म उपलब्ध हो पा रहा है जिससे अधिकतर लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 08:32 PM (IST)
एक ही केंद्र होने से आधार कार्ड बनवाने में फजीहत
एक ही केंद्र होने से आधार कार्ड बनवाने में फजीहत

जासं, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : तहसील क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने के लिए केवल एक ही केंद्र नगर स्थित काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक को में बनाए जाने से लोगों को काफी फजीहत हो रही है। हालत यह है कि आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने वालों को सुबह से ही कतार में खड़ा होकर फार्म लेना पड़ रहा है। वह भी मात्र कुछ लोगों को ही फार्म उपलब्ध हो पा रहा है जिससे अधिकतर लोग बैरंग वापस लौट जा रहे हैं। शासन की ओर से आधार कार्ड बनाने के लिए पहले निजी साइबर चलाने वाले या जनसेवा केंद्रों को अधिकृत किया गया था। उनके द्वारा गड़बड़ी करने पर अब बैंकों व डाकघरों में केंद्र चलाने की घोषणा की गई। इसके तहत तहसील क्षेत्र में नगर स्थित काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक व डाकघर में आधार कार्ड बनाने का केंद्र बनाया गया। शासन के निर्देश पर शुरू में काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक व भारतीय स्टेट बैंक में यह काम तो शुरू हुआ लेकिन डाकघर में यह केंद्र शुरू नहीं हो सका। वहीं कुछ ही दिनों बाद भारतीय स्टेट बैंक में चल रहा केंद्र बंद हो गया है। तहसील क्षेत्र में एकमात्र केंद्र संचालित होने से ग्रामीण बैंक शाखा पर भोर से ही लोग एकत्रित होना शुरू कर दे रहे हैं जबकि वहां प्रतिदिन मात्र 30 लोगों का ही आधार कार्ड बनाए जाने का प्राविधान है। आधार कार्ड को लेकर होने वाली परेशानियों को देखते हुए क्षेत्र के लोगों ने तहसील क्षेत्र में कई जगहों पर इस केंद्र को खोले जाने के लिए जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी