ढली उम्र तो बढ़ी तकरार, हुआ समझौता

नवविवाहित जोड़ों में तकरार की बात अक्सर देखने व सुनने को मिलती है मगर उम्र के आखिरी पड़ाव में कोई पति-पत्नी के बीच कभी-कभी। एक ऐसा मामला महिला प्रकोष्ठ के सामने आया की उसे सुलझाने में काफी समय लग गया। किसी तरह वे राजी हुए और उन्हें समझाबुझा कर एक साथ रहने को भेजा गया। मामला रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 10:08 PM (IST)
ढली उम्र तो बढ़ी तकरार, हुआ समझौता
ढली उम्र तो बढ़ी तकरार, हुआ समझौता

जासं, गाजीपुर : नवविवाहित जोड़ों में तकरार की बात अक्सर देखने व सुनने को मिलती है मगर उम्र के आखिरी पड़ाव पर किसी दंपती के बीच विवाद हो तो मामला गंभीर हो जाता है। एक ऐसा मामला महिला प्रकोष्ठ के सामने आया जिसे सुलझाने में काफी समय लग गया। किसी तरह वे राजी हुए और उन्हें समझा-बुझाकर एक साथ रहने को भेजा गया। मामला रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 11 दिसंबर 2018 को एक 55 वर्षीय महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके पति का अपनी ही बहू से अंतरंग संबंध है। दंपती से जुड़ा होने के चलते एसपी ने मामले को महिला प्रकोष्ठ को स्थानांतरित कर दिया। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को पुलिस लाइन बुलाया गया। यहां दोनों ने अपना पक्ष रखा। पत्नी अपने आरोपों पर अडिग थी तो पति भी उस पर आरोपों की बौछार कर रहा था। पति का आरोप था कि उसकी पत्नी मोबाइल फोन पर घंटों-घंटों किसी से बात करती है। मना करने पर झगड़ा-फसाद पर उतारू हो जाती है। इसकी पुष्टि के लिए वह अपने पुत्र को भी बुलाया। सदस्यों के सामने बेटा भी अपनी मां की करतूतों को बताया। हालांकि किसी तरह दोनों को समझा-बुझाकर साथ रहने को राजी किया गया। दंपती विवाद सुलझाने के दौरान सरदार दर्शन ¨सह, वीरेंद्र पाल, सोनिया मनोज, श्याम सिन्हा आदि थे।

chat bot
आपका साथी