प्रभारी डीएम ने बालिका गृह का किया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर व देवरिया के बालिका संरक्षण गृह में कुकृत्य उजागिर होने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। रस्तीपुर गांव स्थित स्व. शिवपूजन पाठक बालगृह बालिका का निरीक्षण मंगलवार को प्रभारी डीएम हरिकेश चौरसिया ने किया। करीब ढाई बजे वह बालगृह में पहुंचे तो बालिकाएं अपने-अपने कमरों में थीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 06:50 PM (IST)
प्रभारी डीएम ने बालिका गृह का किया निरीक्षण
प्रभारी डीएम ने बालिका गृह का किया निरीक्षण

जासं, सैदपुर (गाजीपुर) : मुजफ्फरपुर व देवरिया के बालिका संरक्षण गृह में कुकृत्य उजागिर होने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। रस्तीपुर गांव स्थित स्व. शिवपूजन पाठक बालगृह बालिका का निरीक्षण मंगलवार को प्रभारी डीएम हरिकेश चौरसिया ने किया। करीब ढाई बजे वह बालगृह में पहुंचे तो बालिकाएं अपने-अपने कमरों में थीं। उन्होंने दो दिनों के अंदर बालिकाओं को कंबल बांटने का निर्देश एसडीएम शिशिर कुमार यादव को दिया। पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि रूटीन चेकअप के लिए चिकित्सक नहीं आते हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि महीना में एक तिथि निर्धारित कर बालिकाओं का चेकअप कराया जाए। उन्होंने बालिकाओं से प्रबंध तंत्र की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। बालिकाओं से संतोषजनक जवाब मिला। प्रभारी डीएम ने बीडीओ पवन कुमार ¨सह को निर्देशित किया कि बालगृह परिसर में खाली पड़े जमीन पर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कराएं।

chat bot
आपका साथी