सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभा का प्रदर्शन

जासं लौवाडीह (गाजीपुर) चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में सोमवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता राइटिग सामान्य ज्ञान व निबंध प्रतियोगिता हुई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आदर्श राय मीजान देबोजित शान्वी और राइटिग प्रतियोगिता में अमर रवि यादव जीशान अनन्या राय व आनंद को चुना गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आदित्य शिबगतुल्लाह आलोक यादव रौनक यादव व निबंध प्रतियोगिता में नमन राय चंद्रप्रकाश राय सना अफरोज को चुना गया। डायरेक्टर नवीन राय प्रवीण पीयूष राय माधव सरकार यूसुफ अंजनी निकहत आदि थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 10:12 PM (IST)
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभा का प्रदर्शन
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभा का प्रदर्शन

जासं, लौवाडीह (गाजीपुर) : चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में सोमवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, राइटिग, सामान्य ज्ञान, व निबंध प्रतियोगिता हुई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आदर्श राय, मीजान, देबोजित, शान्वी और राइटिग प्रतियोगिता में अमर, रवि यादव, जीशान, अनन्या राय व आनंद को चुना गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आदित्य, शिबगतुल्लाह, आलोक यादव, रौनक यादव व निबंध प्रतियोगिता में नमन राय, चंद्रप्रकाश राय, सना अफरोज को चुना गया। डायरेक्टर नवीन राय, प्रवीण, पीयूष राय, माधव सरकार, यूसुफ, अंजनी निकहत आदि थे।

chat bot
आपका साथी