नागा बाबा धाम पर श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

करंडा (गाजीपुर) नागा बाबा धाम सइतापट्टी में मेला के दूसरे दिन सोमवार को भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर परिवार के मंगल की कामना की। यहां पर दूरदराज से आकर लोग मेला में सामान की खरीदारी करते हैं। नागा बाबा महान संत थे। क्षेत्र के लोगों में उनके प्रति अटूट श्रद्धा है। कहा जाता है कि उनको खाते-पीते और सोते हुए किसी ने नहीं देखा था। यदि उनके बाल में पड़ा जू जमीन पर गिर जाता था तो वे उसे उठाकर पुन सिर पर रख लेते थे। सूर्ती उन्हें पसंद था जो आज भी उनको प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। मेला में दुकानें क्रमबद्ध ढंग से लगी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 05:41 PM (IST)
नागा बाबा धाम पर श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
नागा बाबा धाम पर श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

जासं, करंडा (गाजीपुर) : नागा बाबा धाम सइतापट्टी में मेला के दूसरे दिन सोमवार को भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर परिवार के मंगल की कामना की। यहां पर दूरदराज से आकर लोग मेला में सामान की खरीदारी करते हैं। नागा बाबा महान संत थे। क्षेत्र के लोगों में उनके प्रति अटूट श्रद्धा है। कहा जाता है कि उनको खाते-पीते और सोते हुए किसी ने नहीं देखा था। यदि उनके बाल में पड़ा जू जमीन पर गिर जाता था तो वे उसे उठाकर पुन: सिर पर रख लेते थे। सूर्ती उन्हें पसंद था जो आज भी उनको प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। मेला में दुकानें क्रमबद्ध ढंग से लगी हैं।

chat bot
आपका साथी