नाली निर्माण में अनियमितता पर भड़के, रोका कार्य

जागरण संवाददाता जमानियां (गाजीपुर) तहसील क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव का मंगलवार को उपजि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:31 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:31 PM (IST)
नाली निर्माण में अनियमितता पर भड़के, रोका कार्य
नाली निर्माण में अनियमितता पर भड़के, रोका कार्य

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : तहसील क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव का मंगलवार को उपजिलाधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया। सड़क किनारे पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य में अनियमितता देख भड़क गए निर्माण कार्य को रोकवा कर ठीकेदार सहित संबंधित अधिकारी को कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया।

उपजिलाधिकारी दोपहर बाद मातहतों संग कसेरा गांव में पहुंचे थे। वहां उन्होंने निर्माणाधीन पंचायत भवन को देख कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। गांव में वर्षों से चल रहे रास्ते के विवाद को हल कराया और चक नाली के साथ रास्ते का निर्माण करने को निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों से गांव में समस्याओं के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बदहाल परिवार कल्याण केंद्र के बारे में बताया। इस पर उपजिलाधिकारी परिवार कल्याण उपकेंद्र पहुंचे और केंद्र की स्थिति देख उनकी त्योरी चढ़ गयी और ग्राम प्रधान को फटकारा। उपकेंद्र के रास्ते पर कूड़ा फेंका देख तत्काल साफ कराने का निर्देश दिया तथा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों के बाबत जानकारी ली। अनुपस्थित कि दशा में आवश्यक कार्रवाई करने को सख्त निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रद्युमन दत्त सिंह से आनलाइन क्लास कि जानकारी ली तो उन्होंने अपनी ट्रेनिग का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ने का प्रयास किया। इस पर उपजिलाधिकारी ने बीते छह माह में बच्चों को पढ़ने के लिए भेजे गए आनलाइन पाठ्यक्रम को दिखाने को कहा तो वे दिखाने में असमर्थ रहे। इस पर उन्होंने कड़ी फटकार लगायी और उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई सहित स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गांवों का इसी प्रकार से निरीक्षण किया जाएगा। अधिकारी कर्मचारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस मौके पर नायाब तहसीलदार राकेश कनौजिया सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी