31 जुलाई तक स्कूल बंद करने की उठी आवाज

जासं गाजीपुर अनलाक-2 के दौरान परिषदीय विद्यालय खोले जाने से शिक्षक नाराज हैं। उन्हें कोरोना का भय सता रहा है। ऐसे में विभाग द्वारा विद्यालय खोलकर विभागीय कार्य निबटाने का आदेश देना उन्हें नागवार गुजर रहा है। इसको लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद शाखा का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य से मिला और उन्हें अमर मुख्य सचिव बेसिक को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि 31 जुलाई तक विद्यालयों को बंद रखा जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 05:54 PM (IST)
31 जुलाई तक स्कूल बंद करने की उठी आवाज
31 जुलाई तक स्कूल बंद करने की उठी आवाज

जासं, गाजीपुर : अनलाक-2 के दौरान परिषदीय विद्यालय खोले जाने से शिक्षक नाराज हैं। उन्हें कोरोना का भय सता रहा है। ऐसे में विभाग द्वारा विद्यालय खोलकर विभागीय कार्य निबटाने का आदेश देना उन्हें नागवार गुजर रहा है। इसको लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद शाखा का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य से मिला और उन्हें अमर मुख्य सचिव बेसिक को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि 31 जुलाई तक विद्यालयों को बंद रखा जाए।

जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव व महामंत्री अजय कुमार ने कहा कि पहली जुलाई से प्रदेश के परिषदीय विद्यालय खुल गए हैं। अध्यापकों की उपस्थिति विद्यालय में हो रही है। इससे शिक्षकों के संक्रमित होने की आशंका है। कई विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर भी बनाया गया था। इसे शासन ने सैनिटाइज करने का आदेश दिया लेकिन अभी तक नहीं कराया जा सका है। प्रदेश के सभी जिले कोरोना से प्रभावित हैं। बहुत से शिक्षक दूसरे जिलों के हैं। उन्हें अन्य जनपद में जाने पर 14 दिन क्वारंटाइन रहना होता है लेकिन दूसरे जिले से आने वाले शिक्षकों के साथ ऐसा नहीं किया जा रहा है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इसमें कोषाध्यक्ष डा. रविद्र यादव, डा. महेंद्र प्रताप सिंह यादव, ओमप्रकाश सिंह, प्रमोद यादव, राजकुमार कुशवाहा आदि थे।

chat bot
आपका साथी