दादर एक्सप्रेस का संचालन एक माह के लिए और बढ़ा

गोरखपुर से मुंबई जाने वाली दादर एक्सप्रेस का परिचालन अब एक दिसंबर से बंद नहीं होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 11:18 PM (IST)
दादर एक्सप्रेस का संचालन एक माह के लिए और बढ़ा
दादर एक्सप्रेस का संचालन एक माह के लिए और बढ़ा

जागरण संवाददाता, सादात (गाजीपुर) : गोरखपुर से मुंबई जाने वाली दादर एक्सप्रेस का परिचालन अब एक दिसंबर से बंद नहीं होगा। रेलवे ने इस ट्रेन का परिचालन एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है। इससे नगरवासियों सहित क्षेत्रीय जनता में हर्ष हैं। गौरतलब है कि रेलवे ने इस ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर के बाद बंद करने का निर्णय लिया था जिससे मुंबई सहित अन्य जगहों पर जाने वाले यात्री आवागमन को लेकर काफी परेशान थे। बीते 24 नवंबर के अंक मे दैनिक जागरण ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। स्टेशन अधीक्षक विजय प्रताप ने बताया कि दादर एक्सप्रेस का परिचालन अब एक माह के लिए और बढ़ा दिया गया हैं। रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन का आरक्षण भी हो रहा है।

-----

गोरखपुर-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग

गोरखपुर-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाने की क्षेत्रीय लोगों ने रेलवे से मांग की है। इस ट्रेन के नहीं चलने से सबसे ज्यादा परेशानी प्रतिदिन नौकरी करने वाले लोगों के आवागमन को लेकर हो रही है। वाराणसी, सारनाथ, मऊ, बेल्थरारोड, देवरिया आदि जगहों पर सरकारी व प्राईवेट नौकरी करने के अलावा दैनिक यात्री अस्पतालों में इलाज के लिए आते-जाते हैं। इस संबंध मे समता पीजी कालेज के प्राचार्य डा. रणजीत सिंह, बापू डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह, बापू इंटर कालेज के शिक्षक विजय यादव, नगर के शिक्षक विवेक जायसवाल, व्यापारी अजय प्रताप आदि ने बताया कि उक्त रुट की कई ट्रेनों के अलावा पैसेंजर ट्रेन भी बंद है जिससे आवागमन में काफी समस्या हो रही है। अगर रेलवे इस ट्रेन का परिचालन शुरु कर दे तो निश्चित तौर पर लोगों को सहूलियत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी