कोरोना विजेता गांव आकर लोगों को कर रहे जागरूक

जासं खानपुर (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के आठ गांवों में कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों में से अधिकांश स्वस्थ्य और संक्रमण रहित होकर घर लौट रहे हैं। गांव आने के बाद जहां गांववाले उन्हें कोरोना विजेता के रूप में स्वागत कर रहे हैं वहीं कोरोना से जंग जीत लौटे लोग बाकी गांववालों को इस वायरस के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 05:16 PM (IST)
कोरोना विजेता गांव आकर लोगों को कर रहे जागरूक
कोरोना विजेता गांव आकर लोगों को कर रहे जागरूक

जासं, खानपुर (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के आठ गांवों में कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों में से अधिकांश स्वस्थ और संक्रमण रहित होकर घर लौट रहे हैं। गांव आने के बाद जहां गांववाले उन्हें कोरोना विजेता के रूप में स्वागत कर रहे हैं वहीं कोरोना से जंग जीत लौटे लोग बाकी गांववालों को इस वायरस के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं। भुजहुआ, बहेरी, सौना, अहलादपुर, दरवेपुर आदि गांवों में संक्रमण मुक्त होकर आए लोग अपने अनुभवों और इलाज की पद्धतियों से अन्य लोगों को कोरोना के खिलाफ सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की सीख दे रहे हैं। अहलादपुर के सुजीत यादव ने बताया कि खानपान में संयम और सुरक्षा के साथ सफाई बहुत जरूरी है। लाकडाउन खुलने से कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है बल्कि लोगों की चुनौती और बढ़ गई है। सैदपुर कोविड चिकित्सा प्रभारी डा. प्रकाश पांडेय ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र से प्रतिदिन 12 से 15 संक्रमण संभावित लोगों का स्वैब परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। ज्यादातर लोग अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से स्वस्थ हो रहे हैं। कोरोना वायरस से घबराने या अफवाहों में पड़ने की आवश्यता नहीं है बल्कि सतर्क और सुरक्षित रहने की नितांत आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी