प्रधान के तीन पदों पर 11 में घमासान

जागरण संवाददाता गाजीपुर जनपद के ब्लाक मुख्यालयों पर सोमवार की सुबह आठ बजे से तीन बजे तक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 08:20 PM (IST)
प्रधान के तीन पदों पर 11 में घमासान
प्रधान के तीन पदों पर 11 में घमासान

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जनपद के ब्लाक मुख्यालयों पर सोमवार की सुबह आठ बजे से तीन बजे तक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया। इस दौरान ब्लाक मुख्यालयों पर गहमा-गहमी बनी रही। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रही। सैदपुर ब्लाक के नेवादा कला गांव में प्रधान पद पर चार, भांवरकोल के अहमद कलां में दो, जमानियां के देवाबैरनपुर में पांच उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी की थी। इनमें से किसी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। अब प्रधान पद के तीन पर 11 व बीडीसी के पांच पदों पर 23 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। वहीं पांच विकास खंडों के बीडीसी मरदह के तिलाड़ी तृतीय पर सात, बाराचवर करीमुद्दीनपुर तृतीय के पद पर चार, कासिमाबाद दरियापुर-58 पर पांच, सैदपुर के गोपालपुर-76 पर चार व सादात के मजुई द्वितीय सीट पर तीन उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी की है। सभी उम्मीदवार अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए एक ही पर्चा दाखिला से अधिकतर पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। उपचुनाव में नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह लेकर प्रत्याशी अपने-अपने गांवों व वार्डों में मतदाताओं से संपर्क तेज कर दिए हैं। दस जून की शाम तक प्रत्याशी अपना प्रचार-प्रसार करेंगे। इसके बाद प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर जाकर व्यक्तिगत संपर्क करेंगे। 12 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित कर पूरी तैयारी कर ली गई है। 11 जून को ब्लाक मुख्यालयों से मतदान के लिए पोलिग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। 14 जून को मतगणना में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

chat bot
आपका साथी