यात्रियों को जागरूक करने के लिए चलाया अभियान

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रविवार को मंडल के सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्र के निर्देश पर यात्री जागरूकता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 11:28 PM (IST)
यात्रियों को जागरूक करने  के लिए चलाया अभियान
यात्रियों को जागरूक करने के लिए चलाया अभियान

जासं, दिलदारनगर (गाजीपुर): स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रविवार को मंडल के सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्र के निर्देश पर यात्री जागरुकता अभियान चलाया गया। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में चला आरपीएफ ने प्लेटफार्म पर रुकने वाली अप व डाउन लाइन की विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षा संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया। मुख्य रूप से महिला यात्रियों के साथ ट्रेनों में आए दिन होने वाली आपराधिक घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। महिला यात्रियों को बताया गया की यात्रा के दौरान अगर उन्हें कोई परेशानी होती है व असामाजिक तत्व किसी किस्म की बाधा पहुंचाते हैं तो इसकी सूचना रेल कंट्रोल एवं आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर 182 पर दें। यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित से मेल मिलाप न करें और न ही उनके द्वारा दिया गया पेय पदार्थ ग्रहण न करें। बिना किसी पर्याप्त कारण के चैन पु¨लग भी न करें। अभियान के दौरान पोस्ट के सहायक उप निरीक्षक सुदामा प्रसाद, घनश्याम यादव, मनोज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी