व्यवसायियों को मोबाइल बैं¨कग की दी जानकारी

जासं, नंदगंज (गाजीपुर): देवकली ब्लाक के पहाड़पुर कलां व बरहपुर गांव में बुधवार को भारती

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:58 PM (IST)
व्यवसायियों को मोबाइल बैं¨कग की दी जानकारी
व्यवसायियों को मोबाइल बैं¨कग की दी जानकारी

जासं, नंदगंज (गाजीपुर): देवकली ब्लाक के पहाड़पुर कलां व बरहपुर गांव में बुधवार को भारतीय लघु एवं औद्यौगिक विकास बैंक की तरफ से लघु उद्योगों से संबंधित व्यवसायियों को डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डिजिटल व मोबाइल बैं¨कग के आधुनिक तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही इससे होने वाले लाभ को भी बताया गया। इस कार्यक्रम में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक रही। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उपायुक्त उद्योग आरएस यादव ने कहा कि बै¨कग के इन आधुनिक तरीकों के उपयोग से व्यवसाय संबंध में सहायता मिलेगी। उन्होंने साक्षरता अभियान को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अपर सांख्यिकी अधिकारी प्रभात रंजन यादव, जीवन महंतो, ग्रामीण फाउंडेशन के राजेश सिन्हा, सुनील कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी