67 हजार रुपये का गबन, कार्रवाई अब तक नहीं

जमानियां तहसील के मुहम्मदपुर गांव में हुए विकास कार्यो में भारी अनियमितता व धनराशि का हेर-फेरकर करीब 67 हजार 796 रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 05:31 PM (IST)
67 हजार रुपये का गबन, कार्रवाई अब तक नहीं
67 हजार रुपये का गबन, कार्रवाई अब तक नहीं

जासं, गाजीपुर : जमानियां तहसील के मुहम्मदपुर गांव में हुए विकास कार्यों में 67 हजार 796 रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है। इसका खुलासा शिकायतकर्ता जयप्रकाश यादव द्वारा दो माह पूर्व आरटीआइ से मांगी गई रिपोर्ट में हुआ है। बावजूद इसके अभी तक दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में मंगलवार को डीएम से मुलाकात कर जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई को आवाज मुखर की है।

शिकायतकर्ता जयप्रकाश यादव ने जिलाधिकारी के बालाजी को दिए गए पत्र में बताया कि बीते वर्ष 25 सितंबर को जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र दिया गया था। इसकी जांच भूमि संरक्षण अधिकारी केके ¨सह को सौंपी गई थी। उनके द्वारा बीते 19 मई जांच कर रिपोर्ट सौंप दी गई। इसमें प्रधान द्वारा वित्तीय वर्ष 2010-15 में कराए गए विकास कार्यों में 67 हजार 796 गबन का मामला पाया गया था। हैरत यह कि जांच के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में शिकायतकर्ता ने 18 जून को आरटीआइ के माध्यम से जांच व कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी। शिकायकर्ता के साथ डीएम से मिलने गए गांव के वाजिद खां, विद्यानिवास उपाध्याय, कृष्णनंद, रामधनी ¨सह ने धनराशि की रिकवरी के साथ कठोर कार्रवाई की मांग की है। ---

ऐसे हुआ धन का अपव्यय

खियाली ¨बद से लेकर रामबदन के मकान तक व तिवारी के कोने से सुल्तानपुर तक खड़ंजा, नाली के निर्माण में 80 हजार रुपये का भुगतान किया गया दर्शाया गया है, जबकि यह राशि 67 हजार एक सौ 72 रुपये होना चाहिए। इसमें 12 हजार 8 सौ 28 रुपये अपव्यय किया गया है। इसी तरह श्यामजीत के मकान से हृदय के खेत तक मिट्टी खड़ंजा निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2014-15 में खराब ईंटों का प्रयोग हुआ है। 82305 रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि ज्यादा से ज्यादा यह राशि 73012 होनी चाहिए थी। इसमें नौ हजार से अधिक का धन अपव्यय है। इसी तरह से अन्य मामले भी हैं।

chat bot
आपका साथी