क्षतिग्रस्त पुलिया से हादसे की आशंका

क्षेत्र के गौरा-कटयां मार्ग पर स्थित माइनर की पुलिया कई वर्षों से क्षतिग्रस्त हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:44 PM (IST)
क्षतिग्रस्त पुलिया से हादसे की आशंका
क्षतिग्रस्त पुलिया से हादसे की आशंका

जागरण संवाददाता, सादात (गाजीपुर) : क्षेत्र के गौरा-कटयां मार्ग पर स्थित माइनर की पुलिया कई वर्षों से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। टूटी पुलिया के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। विभाग इसे बनवाने के बजाय पूरी तरह से मौन है। कटयां-गौरा मार्ग पर लोगों का काफी आवागमन रहता है। पुलिया के क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। सरिया निकलकर बाहर आ गया है। अंधेरे में फंसकर अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। गांव के कमलेश राजभर, सुनील राजभर, राकेश, गीता देवी, लालती आदि ने बताया कि टूटी पुलिया जानलेवा साबित हो रही है। प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया को बनवाने के लिए पीडब्ल्यूडी को सूचना दी गई है। आठ माह से टूटी है पुलिया, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

जागरण संवाददाता, देवकली (गाजीपुर) : गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन से पहाड़पुर, बड़हरा सगरा, कुर्बानसराय होते हुए मौधिया जाने वाले पिच मार्ग पर सगरा चट्टी के समीप देवकली पंप कैनाल पर बनी पुलिया टूटने से आठ माह से आवागमन ठप है। विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत के बावजूद अब तक ध्यान नहीं दिया गया। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इस मार्ग पर दर्जनों गांवों के लोग आते-जाते हैं। पुलिया टूटने से क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ट्रैक्टर, कार व अन्य चार पहिया वाहन 15-20 किमी घूमकर आते-जाते हैं जो काफी कष्टदायक है। किसानों की भी परेशानी बढ़ गई है। क्षेत्रीय लोगों ने जल्द ही समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी