किसानों को सर्मिपत है तीन अप्रैल को रीलिज हो रही 'गोदाम'

जासं, गाजीपुर : वालीवुड में पांव जमाने वाले मुहम्मदाबाद ब्लाक के भाला गांव निवासी सुजीत प्रताप सि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 07:02 PM (IST)
किसानों को सर्मिपत है तीन अप्रैल को रीलिज हो रही 'गोदाम'
किसानों को सर्मिपत है तीन अप्रैल को रीलिज हो रही 'गोदाम'

जासं, गाजीपुर : वालीवुड में पांव जमाने वाले मुहम्मदाबाद ब्लाक के भाला गांव निवासी सुजीत प्रताप सिंह की किसानों और जवानों पर आधारित सार्थक सिनेमा द्वारा प्रर्दिशत बालीवुड मूवी गोदाम तीन अप्रैल को रिलीज होगी। यह जानकारी खुद फिल्म के निर्माता सुजीत प्रताप सिंह ने नगर के भुतहिया टांड़ स्थित एक प्रतिष्ठान में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। बताया कि यह फिल्म किसानों और जवानों पर आधारित है। 131 मिनट के इस फिल्म में दो गाने हैं। जिसमें एक गाना लाइव है। इसमें कामेटी, एक्शन के साथ इमोशन भी है।

श्री सिंह ने बताया कि दादा साहब फाल्के अवार्ड के लिए भी इस फिल्म का चयन किया गया है। इस मूवी के माध्यम से लोगों को किसानों की समस्याओं के बारे में बताने की कोशिश की गई है कि किस तरह वह अपने अनाज को पैदा करने के बाद भी उसे सही से रख नहीं पाता है। इस फिल्म की शूटिग उन्होंने अपने गांव भाला के साथ ही प्रयागराज और चेन्नई में की है। देश के किसानों तथा जवानों की मूल धरातल पर आधारित भावना प्रधान फिल्म घटनाओं तथा हादसों के शिकार लोगों को सर्मिपत है। इसमें सिर्फ किसानों के समस्याओं को ही नहीं बल्कि उनके समाधान को दिखाया गया है। आशा व्यक्त की है कि लोगों मे आज के परिवेश में यह फिल्म एक अलग पहचान बनाने में पूरी तरह सक्षम है। फिल्म के निर्देशक अखिल गौरव सिंह है। उन्होंने बताया कि फिल्म को रोचक बनाने का पूरा प्रयास किया गया है।

chat bot
आपका साथी