बैंकों की भीड़ लाकडाउन पर खड़ा कर रही सवाल

बैंकों की भीड़ लाकडाउन पर खड़ा कर रही सवाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 05:09 PM (IST)
बैंकों की भीड़ लाकडाउन पर खड़ा कर रही सवाल
बैंकों की भीड़ लाकडाउन पर खड़ा कर रही सवाल

जासं, सैदपुर (गाजीपुर) : शासन देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ने से चितित हैं। लोगों से शारीरिक दूरी, सुरक्षा व सावधानी बरतने की अपील कर रहा है। बावजूद इसके कुछ लोग गंभीर नहीं हो रहे हैं। विशेषकर बैंक शाखाओं में इन दिनों धन निकासी को लेकर उमड़ने वाली भीड़ के चलते शारीरिक दूरी का ताना बाना ध्वस्त हो जा रहा है।

काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक की सैदपुर व भितरी स्थित शाखाओं पर शुक्रवार को 50 से अधिक लोगों की भीड़ रही। कुछ लोग कतार में लगे थे तो कुछ झुंड बनाकर खड़े थे। शारीरिक दूरी के पालन की कौन कहे अधिकतर लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था। बैंक शाखाओं में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड व सिपाही भीड़ संभालने में नाकाम साबित हो रहे हैं। शारीरिक दूरी बनाए रखने का पालन बैंक शाखाओं के अंदर तो हो रहा है लेकिन बाहर नहीं जो चिता का विषय बना हुआ है। हद तो यह है कि ऐसे लोगों को सावधानी बरतने के प्रति आगाह करने वाला होमगार्ड व सिपाही कभी मोबाइल तो कभी उनके साथ खड़ा होकर बात कर रहा है। हालांकि बैंकों के बाहर एक-एक मीटर की दूरी पर गोला बनाकर लोगों को इसके बीच खड़ा होने का आग्रह किया जा रहा है लेकिन कोई भी इसे सुनने व मानने को तैयार नहीं है। लोग इस महामारी की गंभीरता को हल्के में लेते हुए शारीरिक दूरी के नियमों को उल्लंघन कर रहे हैं। खानपुर: स्थानीय ग्रामीण बैंक में रोज टूट रही शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां लोग एक दूसरे के साथ चिपककर खड़े हो रहे हैं। बैंक खातों में उज्ज्वला योजना जनधन खाता सहयोग राशि पेंशन राशि आने के बाद पैसा निकालने के लिए लोगों की भीड़ बैंक के दरवाजे पर सुबह नौ बजे ही लग जाती है। मूकदर्शक बनी पुलिस लोगों को हटाने के बजाय दूर बैठकर तमाशा देखती है। शाखा प्रबंधक आशीष यादव का कहना है कि बैंक के अंदर की व्यवस्था हम लोग व्यवस्थित कर लेते है लोगों के हाथ को सैनिटाइज करना दूरी बनाकर खड़े करना मुंह को हमेशा ढककर रखना आदि दिशा निर्देश कर्मचारियों सहित उपभोक्ताओं से पालन करवाते हैं। खाताधारक राजकुमार सिंह और अखिलेश मोदनवाल कहते है कि बैंक पर ड्यूटीरत पुलिसर्किमयों के लापरवाही का नतीजा बहुत भयानक भी हो सकता है। एक दूसरे के बारे में अनभिज्ञ और स्वास्थ्य परीक्षण के बगैर लोग इस तरह घंटों खड़े रहकर संक्रमण को दावत दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी