स्वच्छता को लेकर किया जागरूक

स्वच्छ भारत योजना मिशन के तहत नगरपालिका की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता प्रोत्साहन जागरण अभियान का समापन बुधवार को हुआ। अंतिम दिन नगर के काजीटोला, गुलेबाग, जफरपुरा, अग्रवाल टोली, दर्जी मुहल्ला, भट्ठी मुहल्ला में गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मिशन के प्रभारी डा. राजकुमार रावत ने कहा कि यह अभियान नौ से 12 दिसंबर तक नगर के प्रत्येक वार्डों में चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 06:12 PM (IST)
स्वच्छता को लेकर किया जागरूक
स्वच्छता को लेकर किया जागरूक

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : स्वच्छ भारत योजना मिशन के तहत नगरपालिका की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता प्रोत्साहन जागरण अभियान का समापन बुधवार को हुआ। अंतिम दिन नगर के काजीटोला, गुलेबाग, जफरपुरा, अग्रवाल टोली, दर्जी मोहल्ला, भट्ठी मोहल्ला में गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मिशन के प्रभारी डा. राजकुमार रावत ने कहा कि यह अभियान नौ से 12 दिसंबर तक नगर के प्रत्येक वार्ड में चलाया गया। शासन की इस योजना में जब तक प्रत्येक नगरवासियों का सहयोग नहीं रहेगा तब तक यह मिशन सफल नहीं होगा। कहा कि खुले में शौच न करें। पालीथिन का प्रयोग करने से परहेज करें। शिवानंद राय, प्रमोद कुमार राय, जनार्दन राम, सोहन प्रजापति, मानिकचंद, जयराम ¨सह, अनिल कुमार भारती, सत्यम कुमार थे। संचालन राजेंद्र कुमार ग्वाल ने किया।

chat bot
आपका साथी