छोटे व्यापारियों को योजना का पहुचाएं लाभ

जागरण संवाददाता सादात (गाजीपुर) प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:05 PM (IST)
छोटे व्यापारियों को योजना का पहुचाएं लाभ
छोटे व्यापारियों को योजना का पहुचाएं लाभ

जागरण संवाददाता, सादात (गाजीपुर): प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के छोटे व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के उद्देश्य से गुरुवार को एसडीएम सूरज कुमार ने नगर पंचायत कार्यालय सहित नगर के चार बैकों में जाकर इस योजना की समीक्षा की। उन्होंने नगर पंचायत कर्मियों व बैंकों के मैनेजर को स्पष्ट रुप से कहा कि छोटे व्यापारियों के लिए काफी हितकर इस योजना का लाभ अवश्य ही ज्यादा से ज्यादा प्रदान करें। एसडीएम ने बताया कि छोटे दुकानदार जैसे चाट फुल्की, फेरी वाले, बैग, बैलून बेचने, जूता चप्पल सिलाई सहित अन्य कार्य करने वाले दुकानदार जिनके कोरोना काल मे व्यवसाय बंद हो गए हैं ऐसे नगर क्षेत्र के दुकानदार इस योजना के तहत नगर पंचायत में आवेदन कर बैंक से दस हजार रुपये लोन के रूप मे लेकर अपने व्यवसाय को पटरी पर ला सकते हैं। बताया कि इसमें नौ प्रतिशत तो ब्याज दर है लेकिन सात प्रतिशत छूट भी है। ईओ संदीप सिंह ने बताया कि इस योजना में नगर से कुल 140 लोगों ने आवेदन किए हैं जिनमें 117 लोगों के आवेदन पास हुए हैं।

chat bot
आपका साथी