वैक्यूम कर ट्रेन रोकने में 72 गिरफ्तार

जागरण संवाददाता भदौरा (गाजीपुर) दानापुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर पिछले एक सप्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 06:50 PM (IST)
वैक्यूम कर ट्रेन रोकने में 72 गिरफ्तार
वैक्यूम कर ट्रेन रोकने में 72 गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, भदौरा (गाजीपुर) : दानापुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर पिछले एक सप्ताह छह से 12 मई के बीच ट्रेनों को वैक्यूम कर रोकने के 159 मामले सामने आए हैं। इसमें अनधिकृत रूप से वैक्यूम करने वाले 72 लोगों को रेल सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय और बक्सर के बीच आए दिन ट्रेन रोकने की घटनाएं होती हैं।

दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वीराज ने बताया कि अनावश्यक कारणों से ट्रेनों को रोकने के कारण उसके परिचालन के समय पालन में भी देरी हुई है। इसलिए दानापुर मंडल रेलवे से चेन पुलिग करने के मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इस मामले में कार्रवाई करते हुए 72 लोगों से रेलवे एक्ट के तहत 11 हजार छह सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। रेलवे के नियमों के तहत चेन पुलिग की सुविधा का दुरुपयोग एक कानूनन जुर्म है। रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत अगर कोई यात्री बिना किसी उचित और पर्याप्त कारण के अलार्म चेन को खींचता है तो उस व्यक्ति को जुर्माना या कैद या दोनों हो सकती है। जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि दानापुर रेल मंडल की ओर से बिना उचित कारण के वैक्यूम करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी