50 हजार नगदी व पांच लाख के आभूषण उड़ाए

जासं भांवरकोल (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में मंगलवार की रात चोरों ने नलकूप आपरेटर के मकान को निशाना बनाते हुए 50 हजार नगदी समेत पांच लाख रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम छानबीन में जुटी रही। फिलहाल पीड़ित परिजनों की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 06:06 AM (IST)
50 हजार नगदी व पांच 
लाख के आभूषण उड़ाए
50 हजार नगदी व पांच लाख के आभूषण उड़ाए

जासं, भांवरकोल (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में मंगलवार की रात चोरों ने नलकूप आपरेटर के मकान को निशाना बनाते हुए 50 हजार नगदी समेत पांच लाख रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम छानबीन में जुटी रही। फिलहाल पीड़ित परिजनों की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।

नलकूप आपरेटर रामलखन सिंह यादव देर शाम अपने परिवार के साथ भोजन करने के बाद बाहर सोने चले गए, जबकि अन्य सदस्य मकान के विभिन्न कमरों सो रहे थे। देर रात चोर छत पर चढ़ने के बाद सीढ़ी से घर में घुस गए व एक कमरे में बंद ताले को तोड़कर रखे गए बक्से को तोड़कर खंगालना शुरू कर दिए। चोरों ने 50 हजार रुपये नगदी के अलावा सोने का हार, चेन अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमका व चांदी की करधनी, पायल, पैजनी, हस्तपंजा व कड़ा सहित पांच लाख के आभूषणों पर हाथ साफ कर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। वैसे पुलिस टीम को छानबीन के लिए लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी