45 पेटी अपमिश्रित शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता गाजीपुर सादात थाना व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को चेकिग के दौरान एक बोलेरो से 45 पेटी अपमिश्रित शराब बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 08:35 PM (IST)
45 पेटी अपमिश्रित शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
45 पेटी अपमिश्रित शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : सादात थाना व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को चेकिग के दौरान एक बोलेरो से 45 पेटी अपमिश्रित शराब बरामद की। वाहन में बैठे चार तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर अभियुक्तों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को थानाध्यक्ष सादात व स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह के मकदूमपुर बाजार नहर पुलिया पर चेकिग कर रहे थे। इस दौरान एक बोलेरो व एक अदद मोटरसाइकिल में 45 पेटी अपमिश्रित शराब के साथ चार शराब तस्कर आ रहे थे। टीम ने सभी को धर-दबोचा। इसमें किशन देव यादव पुत्र स्व. कल्पनाथ यादव ग्राम बोझवापुर थाना सैदपुर गाजीपुर, फूलबदन पुत्र धरमू राम ग्राम मोकलपुर डिहवा थाना मेहनाजपुर आजमगढ़, सोनू कुमार पुत्र केशव राम ग्राम लालमऊवन थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ और सोनू यादव पुत्र राजेंद्र यादव ग्राम ककरही थाना सैदपुर गाजीपुर शामिल हैं। अभियुक्त सोनू यादव की तलाशी में तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। उनके विरूद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम व थानाध्यक्ष रामआसरे राय आदि शामिल थे।

-------------------

मारपीट में 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मरदह (गाजीपुर) : क्षेत्र के कछुहरा गांव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष के वासुदेव, त्रिभुवन, उषा देवी, देवेंद्र यादव, अनुराग यादव एवं दूसरे पक्ष के त्रिभुवन यादव, सर्वेश यादव, प्रवीण यादव घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। गंभीर रूप से घायल बासदेव यादव को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। मरदह थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी