बकाया वैट की वसूली को कटी 36 सौ आरसी, रिकवरी महज 100 की

जागरण संवाददाता गाजीपुर जिले में बकाया वैट की वसूली के लिए कटी 36 सौ आरसी में से महज सौ की ही रिकवरी हो पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 03:28 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 03:28 PM (IST)
बकाया वैट की वसूली को कटी 36 सौ आरसी, रिकवरी महज 100 की
बकाया वैट की वसूली को कटी 36 सौ आरसी, रिकवरी महज 100 की

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिले में बकाया वैट की वसूली के लिए कटी 36 सौ आरसी में से महज 100 की ही रिकवरी हो पाई है। व्यापारियों को इसके लिए कई बार नोटिस दी जा चुकी है। रिकवरी को बढ़ाने के लिए शासन की ओर से मई तक की छूट दी गई थी। बकाया राशि को लेकर इसे दो सितंबर कर दिया गया है।

वाणिज्य कर विभाग के चार खंडों को मिलाकर जनपद में 35 करोड़ रुपये का लगभग तीन हजार व्यापारियों पर बकाया है। जनपद में 2971 व्यापारियों को योजना के तहत 31 दिसंबर तक के 10 लाख से कम के बकाएदारों को सौ फीसद छूट का लाभ मिलना था। इसके लिए इन व्यापारियों को योजना की जानकारी कार्यालय की ओर से दी गई। अभी तक काटी गई आरसी में से अधिकतर की वसूली नहीं हो पाई है। कार्यालय की ओर से बकाया न जमा करने वाले व्यापारियों को फिर से नई आरसी जारी करने की तैयारी की जा रही है। वाणिज्य कर विभाग के चार खंडों को मिलाकर जनपद में 35 करोड़ रुपये का लगभग तीन हजार व्यापारियों पर बकाया है।

---

यह था ब्याज माफी का फीसद

10 लाख तक सौ फीसद

10 लाख से एक करोड़ तक 90 फीसद

एक करोड़ से पांच करोड़ तक 50 फीसद

पांच करोड़ से अधिक के बकाएदार को 10 फीसद

-----

बकाया राशि: 35 करोड़

व्यापारी: तीन हजार

कटी आरसी : 3 हजार 800

वसूल की गई आरसी : मात्र 100

-----

- व्यापारियों को योजना का लाभ देने के लिए बार-बार जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके व्यापारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। योजना की समाप्ति के बाद सभी बकाएदारों से सख्ती से वसूली की जाएगी।

- श्यामाकांत यादव, वाणिज्य कर असिस्टेंट कमिश्नर खंड तीन।

chat bot
आपका साथी